बाबा रामदेव ने भूमि पूजन को बताया ऐतिहासिक दिन, कहा प्रार्थना है राम राज्य भी आए

अयोध्या, 05 अगस्त (हि.स.). भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए. इस दौरान उन्होंने आज के पल को कभी न भूलने वाला बताया और देश में राम राज्य की स्थापना की बात कही. बाबा रामदेव ने कहा […]

बाबा रामदेव ने भूमि पूजन को बताया ऐतिहासिक दिन, कहा प्रार्थना है राम राज्य भी आए
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 05, 2020 | 8:51 AM

अयोध्या, 05 अगस्त (हि.स.). भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए. इस दौरान उन्होंने आज के पल को कभी न भूलने वाला बताया और देश में राम राज्य की स्थापना की बात कही.

बाबा रामदेव ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन को लम्बे समय तक याद रखा जाएगा. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ, भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और हमारी प्रार्थना है कि राम राज्य भी आए.

उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों को भी सम्मान देना है और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी सम्मान देना है. इस समाज की सद्भावना को भी बरकरार रखना है और अतीत का गौरव रखते हुए वर्तमान में पुरुषार्थ करते हुए परम वैभवशाली भारत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि राम मात्र एक व्यक्ति नहीं वह हमारी संस्कृति हैं. वह हमारे पूर्वज भी हैं और अवतारी पुरुष भी हैं. राम हमारी सनातन संस्कृति के पुरोधा भी हैं. राम राष्ट्रभक्ति हैं. बाबा रामदेव मंगलवार को अन्य अतिथियों के साथ रामनगरी पहुंचे थे.

हिन्दुस्थान समाचार/संजय