अयोध्या : भूमि पूजन का नजदीक आ रहा समय, टीवी स्क्रीन से चिपके लोग

अयोध्या, 05 अगस्त (हि.स.). तकरीबन 05 घंटे बाद होने वाले भूमि पूजन का क्षण जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों की धड़कनें बढ़ रहीं है. स्थानीय लोग टीवी स्क्रीन के सामने बैठे हर क्षण को अपनी यादों में बसा लेना चाहते हैं तो भूमि पूजन करवाने वाले पंडितों ने श्रीराम जन्मभूमि के भूमि पूजा […]

अयोध्या : भूमि पूजन का नजदीक आ रहा समय, टीवी स्क्रीन से चिपके लोग
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 05, 2020 | 8:55 AM

अयोध्या, 05 अगस्त (हि.स.). तकरीबन 05 घंटे बाद होने वाले भूमि पूजन का क्षण जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों की धड़कनें बढ़ रहीं है. स्थानीय लोग टीवी स्क्रीन के सामने बैठे हर क्षण को अपनी यादों में बसा लेना चाहते हैं तो भूमि पूजन करवाने वाले पंडितों ने श्रीराम जन्मभूमि के भूमि पूजा स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया है.

रास्ते में मीडिया से बात करते हुए पूजा में शामिल होने वाले पंडित न सिर्फ मंत्रोच्चरण कर वहां बनने वाले माहौल को भी बयां कर रहे हैं. सदियों बाद आई इस घड़ी को अयोध्यावासी भी अपने मन-मंदिर में सदा-सदा के लिए बसा लेने को अंतःकरण से शुद्ध हो चुके हैं.

बधाई गीत से गूंजी अयोध्या

इस समय राममय हुई अयोध्या में हर घर में बधाई गया जा रहा है. मंदिरों और घरों को सजाया गया है. एक दिन पहले से ही दीपावली जैसा माहौल है. महिलाओं के मंगल गीत से अयोध्या का कोना-कोना गूंज रहा है. बच्चे भी सजी-धजी अयोध्या को देखकर काफी खुश हैं.

कोविड योद्धाओं ने जलाया दीप

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के इस आयोजन में कोरोना योद्धा भी काफी खुश हैं. यहां स्थित श्रीराम अस्पताल में ड्यूटी निभा रहे कोरोना योद्धाओं ने भी अस्पताल में ही श्रीराम के चित्र के सामने दीपक जलाया. उनकी आराधना की और आशीष लिया.

बोले स्थानीय लोग

टेढ़ी बाजार के निवासी रामानंद त्रिपाठी का कहना है कि यह अद्भुत क्षण है. एक ओर तकरीबन 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए होने वाली भूमि पूजन की खुशी है तो दूसरी ओर इस पल गवाह बनते हुए एक ऐतिहासिक क्षण में खुद के शामिल होने की खुशियां भी हैं. इनका कहना है कि यह आस्था का सैलाब है. हर कोई इस क्षण को अंतःकरण में बसना चाहता है.

हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/राजेश