Corona: पिछले 24 घंटे में 69239 नए कोरोना मरीज मिले, मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार
देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है. संक्रमण में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज (रविवार को) 69 हजार 239 मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की […]
देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है. संक्रमण में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. आज (रविवार को) 69 हजार 239 मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है.
अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 22 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में रिकॉर्ड तेजी आई है. रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 69 हजार 239 मामले सामने आए हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में 912 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हजार 706 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 30 लाख 44 हजार 940 हो गए हैं, जिनमें से 7 लाख 7 हजार 668 लोगों का उपचार चल रहा है. जबकि 22 लाख 80 हजार 566 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़ोत्तरी हुई है. अब देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 74.90 फीसदी हो गया है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.86 फीसदी है. वहीं 23.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.