दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले, आज 17 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई.दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4021 हो गई है.वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 138482 हो गई है.दिल्ली में पिछले […]

दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले, आज 17 की मौत
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 03, 2020 | 7:01 PM

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई.दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4021 हो गई है.वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 138482 हो गई है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 937 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं.

दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 138482 मामले सामने आ चुके हैं.इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं.दिल्ली में आज कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है.इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4021 हो गई है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 937 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं.अब तक कुल 124254 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं.

दिल्ली में 10207 अभी एक्टीव केस हैं.वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 496 है.वहीं दिल्ली में 5577 लोगों को होमेआईसोलेसन में रखा गया है.वहीं दिल्ली में 1073802 लोगों की अबतक कोरोना जांच हुई है.

हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे