सुशांत मामला: जबरन क्वारंटीन किए गए बिहार के IPS विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा
नई दिल्ली. मुंबई (Mumbai) में क्वारंटीन किए गए बिहार के IPS विनय तिवारी को बीएमसी (BMC) ने छोड़ दिया है. दो अगस्त को मुंबई आने के फौरन बाद पटना के पुलिस अधिकारी को बीएमसी ने 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया था. विनय तिवारी को उस समय क्वारंटीन किया गया जब वो सुशांत केस […]
नई दिल्ली. मुंबई (Mumbai) में क्वारंटीन किए गए बिहार के IPS विनय तिवारी को बीएमसी (BMC) ने छोड़ दिया है. दो अगस्त को मुंबई आने के फौरन बाद पटना के पुलिस अधिकारी को बीएमसी ने 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया था.
विनय तिवारी को उस समय क्वारंटीन किया गया जब वो सुशांत केस को लेकर मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस (Bihar Police) टीम का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे थे. विनय तिवारी आज पटना (Patna) लौट जाएंगे.
BMC अधिकारियों ने विनय तिवारी (Vinay Tiwari) के हाथ पर क्वारंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया था. इस मामले में BMC को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस पर नाराजगी जताई थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा.
आईपीएस विनय तिवारी को क्वारनटीन से छोड़ने के लिए बीएमसी की ओर से कुछ शर्त रखी गई है. Vinay Tiwari आठ अगस्त तक मुंबई से चले जाएंगे. उन्हें अपने रिटर्न टिकट के बारे में BMC को जानकारी देनी होगी. वो एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार में जाएंगे और एसओपी (SOP) का पालन करेंगे. यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करेंगे. तिवारी को गोरेगांव के एसआरपीएफ गेस्ट हाउस में रखा गया था.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpur) के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसकी जांच करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था.
पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी के क्वारंटीन को लेकर बिहार पुलिस की ओर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर गंभीर आरोप लगाए थे. खुद विनय तिवारी ने भी कहा था कि उनके क्वारंटीन किए जाने से जांच प्रभावित होगी. वहीं बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया था.
इससे पहले सुशांत केस को सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने के बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यों वाली पटना पुलिस की एसआईटी (SIT) बुधवार को वापस लौट आई थी.
सुशांत सिंह राजपूत पिछले 14 जून को अपने बांद्रा आवास के अंदर मृत पाए गए थे. पिछले 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाना में सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे.
उधर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या प्रकरण की आर्थिक पहलू से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया की संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया है.