देश भक्ति वाली फिल्मों का NFDC आयोजित करेगा ऑनलाइन फेस्टिवल

नेशनल फिल्म डिवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) देश भक्ति वाली फिल्मों का ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने जा रहे यह फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त से शुरू हो कर 21 अगस्त तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल के तहत दिखाई जाने वाली फिल्मों में स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा […]

देश भक्ति वाली फिल्मों का NFDC आयोजित करेगा ऑनलाइन फेस्टिवल
Follow Us:
| Edited By: | Updated on: Aug 06, 2020 | 7:43 PM

नेशनल फिल्म डिवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) देश भक्ति वाली फिल्मों का ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने जा रहे यह फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त से शुरू हो कर 21 अगस्त तक चलेगा.

इस फिल्म फेस्टिवल के तहत दिखाई जाने वाली फिल्मों में स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा को दर्शाया जाएगा. यह फिल्में www.cinemaofindia.com पर फ्री दिखाई जाएंगी.

एनएफडीसी के अनुसार यह फिल्में भारतीय भाषाओं में दिखाई जाएंगी. फेस्टिवल का आगाज साल 1982 में बनी गांधी फिल्म से किया जायेगा.

इस फेस्टिवल में 43 फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें सुभाष चंद्र, बंगाली फिल्म 42, तमिल भाषा में आंध्र केसरी, तमिल भाषा में रोजा, अंग्रेजी भाषा में मेकिंग ऑफ महात्मा, हिन्दी में ऐ वतन तेरे लिए, सत्यमेव जयते सहित कई फिल्में शामिल हैं. 

 हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी