ओम बिरला ने की पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी से बात, स्वास्थ्य की ली जानकारी
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से फोन पर बात कर उनके पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद ट्वीट कर बताया, ‘ आज शर्मिष्ठा मुखर्जी से फोन पर बात कर उनके पिता, […]
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी से फोन पर बात कर उनके पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद ट्वीट कर बताया, ‘ आज शर्मिष्ठा मुखर्जी से फोन पर बात कर उनके पिता, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी का कुशलक्षेम पूछा. प्रणब दा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मेरा विश्वास है कि वे स्वास्थ्य संबंधी सभी कठिनाइयों पर जल्द विजय पा लेंगे.’
मुखर्जी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज राष्ट्रीय राजधानी स्थित सेना के अस्पताल में चल रहा है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए सेना अस्पताल ने एक बुलेटिन में बताया कि मुखर्जी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वर्तमान में वह वेंटीलेटर पर है.
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/बच्चन