विक्रम कुमार दोरईस्वामी होंगे बांग्लादेश में अगले उच्चायुक्त
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.). भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विक्रम कुमार दोरईस्वामी (Vikram Kumar Doraiswami ) को भारत में बांग्लादेश ( Bangladesh ) का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. वर्तमान में दोरईस्वामी विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगठन […]
नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.). भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विक्रम कुमार दोरईस्वामी (Vikram Kumar Doraiswami ) को भारत में बांग्लादेश ( Bangladesh ) का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. वर्तमान में दोरईस्वामी विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगठन और शिखर सम्मेलन से जुड़े मामलों के अतिरिक्त सचिव इंचार्ज हैं.
वह जल्द ही ढाका जाकर अपना कार्यभार संभाल लेंगे. वह इससे पहले रिपब्लिक ऑफ कोरिया में भारत के राजदूत रहे और बाद में उन्हें उज्बेकिस्तान भेजा गया था. 1996 में भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत होने से पहले एक पत्रकार के तौर पर कार्य करते थे.
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप